लाड़ली बहना योजना में बहनों का सहयोग करने सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आएं
सिहोरा,
ग्राम विकास प्रस्फुटन व नवांकुर समितियों की मासिक बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में बसन्त तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा ने लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी पात्र बहन इस योजना का लाभ लेने से वंचित ना रह जाये इस हेतु आप सभी को अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। ई के वाई सी का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है, ई के वाई सी होने के बाद आगामी 25 तारीख से आवेदन फॉर्म भरे जाने है। उपस्थित सभी समितियों के पदाधिकारियों को आवेदन फॉर्म देकर बिंदुवार आवेदन भरने का तरीका बताया तथा सभी से इस कार्य मे सहभागी बनने की अपील की। विकासखण्ड समन्वयक सुशील बर्मन ने योजना का प्रचार प्रसार करने, दीवार लेखन करने था मोबाईल से ई के वाई सी करने वेबसाइड और लिंक आदि की जानकारी प्रदान की तथा मासिक प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। मासिक बैठक में परामर्शदाता प्रवीण गौतम, रजनीश उपाध्याय, लक्ष्मीकांत परौहा, नवांकुर संस्था अगरिया सेक्टर प्रभारी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बरेली, फनवानी सेक्टर प्रभारी प्रगति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खभरा, मझगवाँ सेक्टर प्रभारी मानस माँ नर्मदा सेवा समिति, गोसलपुर सेक्टर प्रभारी ग्राम विकास समिति गोसलपुर उपस्थित रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418