गोरी तेरे गाल पर ऐसा लगे गुलाल…..
ब्राह्मण समाज सिह़ोरा का होली मिलन समारोह
सिहोरा
ब्राह्मण समाज सिहोरा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन समाज के संरक्षक राष्ट्रीय कवि अश्वनी कुमार पाठक की अध्यक्षता में रंगपंचमी पर पंडित विशुद्धानंद पांडे ब्राह्मण समाज भवन में आयोजित किया गया। भगवान परशुराम की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुए होली मिलन पर कवियों ने कविता पाठ के माध्यम से समारोह को रंगीन बनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नारायण तिवारी ने मन बासंती हो गया,सुन पिक का संकेत.
गोरी बोली आँख से,चल सरसों के खेत एंव,गोरी तेरे गाल पर ऐसा लगे गुलाल।मोहब्ब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,अपने प्यार की बौछार से तुम्हे भीगा देंगे आज महिला मंडल अध्यक्ष धर्मशीला दुबे,नरेन्द्र त्रिपाठी ने रोमांटिक गीत,विमलेश खम्परिया ने शिवभजन प्रस्तुत कर आयोजन में चार चांद लगा दिए,सरिता तिवारी ने नारी वेदना गीत,संजय तिवारी ने निर्मल बाबा हमें बता दो कृपा कंहा पर अटकी है प्रस्तुत किया।सुरेंद्र तिवारी ने राजनीति पर व्यंग,समाज के अध्यक्ष राकेश पाठक,रमाकांत पाठक, सुधीर अवस्थी,नरेन्द्र खम्परिया,रवि दुबे, राजेन्द्र दुबे,अरविंद उपाध्याय,अदिती उपाध्याय आदि ने शानदार गीत गाकर माहौल को रंगीन कर दिया।कार्यक्रम संचालन नारायण तिवारी ने एंव आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने किया।इस अवसर पर समाज के सरंक्षक जयप्रकाश दुबे, अध्यक्ष राकेश पाठक, सूरज पाठक, राजेंद्र गर्ग,अशोक उपाध्याय, महामंत्री प्रवीण कुररिया, कोषाध्यक्ष गोपाल पाठक, संगठन मंत्री अनिरुद्ध त्रिवेदी, राजेश मिश्रा,मंत्री,सुनील तिवारी नंदू,अवधेश दुबे, अंकित तिवारी,युवा मंडल अध्यक्ष आलोक पांडे,सुनील तिवारी शिक्षक,पत्रकार राजू तिवारी,सतेन्द्र तिवारी,प्रशांत बाजपेई, विजय तिवारी,उमाशंकर मिश्रा सहित अनेक विप्र जन उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418