खुलेआम छलक रहे जाम, फलफूल रहा अवैध जुआ-सट्टा का कारोबार
गोसलपुर पुलिस सुस्त : चायपान के टपरों, होटलों में लिखी जा रही सट्टा-पट्टी, खुलेआम बिक रही शराब
सिहोरा
स्थानीय पुलिस की सुस्ती के कारण पुलिस थाना गोसलपुर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शंकर कॉलोनी की चायपान की होटलों के पीछे जमकर शराब खोरी का क्रम जारी है। इसी प्रकार बस स्टैंड से खजुरी रोड पर खुलेआम मांस मछली की दुकानों पर शराब खोरी की जाती है। जिससे सभ्रांत समाज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस द्वारा गस्त के अभाव एवं पुलिस के लचीले रवैया के कारण शराबियों के हौसले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने इस दिशा में उचित कार्यवाही की मांग की है।
सट्टा का व्यापार जोरों पर
पुलिस थाना अंतर्गत आने वाली कस्बा बस्ती जैसे गोसलपुर, गांधीग्राम, पौड़ी, बरनू तिराहा, स्टेशन तिराहा, कछपुरा, जुझारी, कूंडा, खिन्नी, घुटना, खजुरी मोहतरा धरमपुरा में पुलिस की मिलीभगत से बड़े लंबे समय से सट्टा का व्यापार पनप रहा है। सट्टे की
गिरफ्त में युवा महिला बच्चे सभी लोग आ चुके हैं अपनी मेहनत व खून पसीने की कमाई सट्टे के
व्यापार में गंवा रहे हैं। युवा बड़ी तेजी से इस अवैध व्यापार में लिप्त हो रहे हैं।
सिर्फ दिखावे की कार्यवाई
दिखावे के लिए कभी-कभी क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। परंतु इन कार्यवाहियो से सट्टे का अवैध व्यापार करने वाले सटोरियों पर कोई असर नहीं पड़ता गांव व क्षेत्र का माहौल दूषित होता जा रहा है। लोगों ने इस दिशा में स्थानीय थाना प्रभारी से कार्यवाही की अपेक्षा की है। एसपी से मिलेगे शीघ्र ही क्षेत्र के जागरूक लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक जबलपुर से मिलकर इस संबंध में चर्चा करेगा।
इनका कहना
जुआ और सट्टा के साथ अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। जिसको लेकर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।
भावना मरावी, एसडीओपी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418