प्रशांत बाजपेई
सुअर बम से बछडे की मौत, गाय घायल
मौत के गाल में समा रहे मूक पशु, धरमपुरा रोड की घटना
सिहोरा
गोसलपुर के निकटवर्ती धरमपुरा गांव के पहुंच मार्ग के किनारे पौधा फैक्ट्री के पास एवं दाना गोदाम के पास शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे.कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जंगली सुअरों का शिकार करने के उद्देश्य रखे गये शुअर बम के पास चरते चरते मवेशी पहुंच गए। सुअर बम के खाने से एक गाय एक बछडा लहूलुहान होने की सूचना मिलने पर घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय गोसलपुर पुलिस की मदद से विद्यासागर गौशाला गोसलपुर लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एक बछडे की मौत हो गई।
घायल गाय का विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा डां. शशांक दुबे राजभान सिंह ठाकुर के द्वारा इलाज किया गया। सुअर बम से घायल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल – 9425545763