शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगी युवा मोर्चा:- राजमणि सिंह बघेल
भाजयुमो ग्रा. ने शहीद रावत और शूरवीरो को दी श्रद्धांजलि
सिहोरा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आह्वान पर जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल के द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के सीडीएस विपिन रावत एवं शहीद सूर्यवीर जवानों को मझौली के वीरभूमि ग्राम खुड़ावल मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सभी शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमणि बघेल ने कहा कि आप सुरवीरों की शहादत को देश का युवा कभी भुला ना पाएगा ऐसे वीर जवानों की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी ! आपकी वीरता पर देश का युवा गौरवान्वित महसूस करता रहा ! आज हर नौजवान अपनी नम आंखों से नमन कर श्रद्धांजलि दे रहा है !!
कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक दहिया, जिला महामंत्री श्रीकांत परिहार ,रोहित साहू ,चंद्रभान पटेल,अंचल साहू, बलराम पटेल, सोमू साहू, धर्मेंद्र पटेल ,हेमंत राजपूत, रघुवीर सिंह ,संजय दुबे ,प्रिंस पटेल, सूर्यकांत कोस्टा,रमन उपाध्याय, हेमंत विश्वकर्मा धीरू सेंगर,अंकित राजपूत ,संग्राम सिंह, सौरभ तिवारी ,रितिक सेन ,साहिल साहू ,मयंक जैन ,राज चक्रबर्ती, नितिन प्यासी रमाकांत गर्ग मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!
मोबाइल – 9425545763