पंचायत की सड़क पर अतिक्रमण कर किया रास्ता अवरुद्ध
गांव वालों की शिकायत पर नोटिस जारी। गांधीग्राम (बुढ़ागर) के बाजार मोहल्ला से बस स्टैंड आने वाली सीसी रोड पर ग्राम के राम कुमार पांडे ने अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया है । जिससे ग्रामवासियों के लिए उक्त रास्ता बंद हो गया है बाजार मोहल्ला निवासियों ने बताया कि उक्त रास्ता सैकड़ों वर्ष पुराना है । जिसमें चंडी माता का मंदिर है। जहां मोहल्ले के लोग जल चढ़ाने आते जाते हैं पिछली पंचायतों की मिलीभगत से उक्त मंदिर और रास्ते पर अतिक्रमण कर ग्राम के होटल व्यवसाई कमलेश असाटी ने अतिक्रमण कर होटल खोल लिया है । और अब राम कुमार पांडे द्वारा अतिक्रमण कर पूरा रास्ता बंद किया जा रहा है। विदित हो कि जिस खसरा नंबर 1070 पर अतिक्रमण किया जा रहा है वह आबादी के लिए आरक्षित है । और उस पर लाखों की सीसी रोड पंचायत द्वारा बनवाई गई है। किंतु जनप्रतिनिधियों और पंचायत की उदासीनता के कारण, अतिक्रमणकारी रास्ता और चंडी माता मंदिर की भूमि हड़प करते जा रहे हैं। इनका कहना है _ गांव वासियों की शिकायत पर सीसी रोड पर अतिक्रमण करने वाले राम कुमार पांडे को नोटिस जारी किया जा चुका है, शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने तहसीलदार महोदय सिहोरा को पत्र लिखा जाएगा! विजय कुमार प्रजापति सचिव ग्राम पंचायत गांधीग्राम!
मोबाइल – 9425545763