सिहोरा विधायक नेकिया सर्वोदय ब्राह्मण समाज का सम्मान
सिहोरा
सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने सर्वोदय ब्राह्मण समाज की आवश्यक बैठक स्थल पर अचानक पहुंच कर सभी उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों का शाल भेंटकर सम्मान किया। विधायक श्री बरकड़े ने सर्वोदय ब्राह्मण समाज को उनके सामाजिक कार्य की प्रशंसा की तथा कहा कि जहां भी आवश्यकता हो मैं आप लोगों के साथ हूँ तथा समाज के कार्यों मे मेरा सहयोग रहेगा।कार्यक्रम मे सिहोरा के मंडल अध्यक्ष, गोसलपुर मंडल के अध्यक्ष अंतू नौगरिया एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी सहित अन्य जन उपस्थित रहे। विधायक संतोष बरकड़े ने सिहोरा क्षेत्र की आवश्यक एवं जरूरी योजनाओं पर अपने विचार रखें तथा सभी से सुझाव आमंत्रित किये उन्होंने कहा की सभी लोग नगर के लिए जो भी उनके मन में योजनाएं हो उन्हें हम तक पहुंचाएं जिन्हें हम मध्य प्रदेश शासन को पहुंचाकर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। सर्वोदय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश कुररिया, उपाध्यक्ष शीतलदुबे, बालमुकुंद चौबे, प्रशांत परौहा,कोषाध्यक्ष रमेशदत्त मिश्रा, विष्णु दत्त गौतम,एडवोकेट सुबोध पाण्डेय, मुनि चौबे, रामप्रताप उपाध्याय(मुन्ना भैया),के.के.कुररिया, अर्जुन गर्ग,घनश्याम बडगैंया,संतोष पाण्डेय, जगदीश प्यासी,डाँ. अमित शुक्ल, रामलखन तिवारी, नवनीत शुक्ल, विजय दुबे ,अमित कुररिया, संतोष उरमलिया, सतीश तिवारी, महामंत्री जयप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।आभार महामंत्री जयप्रकाश तिवारी ने व्यक्त किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418