बिना स्टाॅक रायल्टी के चल रहा रेत का काला कारोबार
सिहोरा-खितौला में जगह-जगह डंप पडी रेत, सारी रात दौड रहे रेत से भरे हाइवा, ष्षासन को लग रहा लाखांे का चूना
सिहोरा
नगर में रेत कारोबारियों ने जगह-जगह रेत का अवैध स्टॉक कर रखा है। इसी स्टॉक में से ट्रॉलियां भरकर शहर के लोगों को मनमाने दाम पर बेचकर रेत विक्रेता अपनी जेब भर रहे हैं। बिना स्टॉक रायल्टी के रेत स्टॉक कर ट्रॉलियों से बेचने के खेल में शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। बिना रायल्टी के रेत भरकर सारी रात सिहोरा-खितौला में हाइवा-डंपर दौड रहे हैं।
स्टॉक की न अनुमति और न रॉयल्टी
रेत कारोबारियों को रेत का स्टॉक करने के लिए पहले माइनिंग विभाग से अनुमति लेना होती है। रेत स्टॉक के लिए उनकी रॉयल्टी कटती है और उसके बाद वे रेत स्टॉक कर सकते हैं। मगर नगर में बिना स्टॉक रॉयल्टी के ही रेत का काला कारोबार चल रहा है।
इन जगहों पर लगे रेत के स्टाॅक
रेत का बिना स्टॉक लिमिट कारोबार करने वाले रेत कारोबारियांे ने मनसकरा, पहरेवा सहित खितौला रोड पर जगह-जगह रेत का स्टाॅक करके रखा है। स्टाॅक की रेत को थोड़ा-थोड़ा बेचकर शासन को राजस्व की चपत लगा रहे हैं, वहीं खुद की जेब भरने में लगे हैं। शहर में रेत का अवैध स्टॉक कर रेत का जो काला कारोबार हो रहा है उस पर प्रशासन और खनिज विभाग दोनों ही ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बिना रायल्टी रेत से भरे वाहन को पकडा
सिहोरा पुलिस ने बिना रायल्टी के रेत का परिवहन कर रहे चार पहिया वाहन को जप्त किया है। जानकारी के मुताबिक चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 5282 में रेत भरकर लाई जा रही थी। पुलिस ने वाहन को रोककर रायल्टी की जांच की तो पता चला कि रायल्टी पर्ची नहीं थी। वाहन को जप्त कर थाने में खडाकर प्रकरण माइनिंग विभाग को भेज दिया गया।
इनका कहना
रेत के स्टाॅक के लिए माइनिंग विभाग से परमीषन लेना जरूरी है। बिना रायल्टी के रेत का स्टाॅक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर माइनिंग विभाग को बोला जाएगा।
शशांक दुबे , तहसीलदार सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418