शासकीय भूमि पर जेसीबी से मुरम का हो रहा अवैध उत्खनन
मझौली जनपद की दर्शनी ग्राम पंचायत का मामला : सपाट जमीन को बना दिया तालाब, प्रशासन बेखबर
सिहोरा
ग्रामीण क्षेत्रों में गोंड खनिज मुरम का अवैध बदस्तूर जारी है। ताजा मामला मझौली जनपद की ग्राम पंचायत दर्शनी का है, जहां खुलेआम जेसीबी लगाकर मुरम खोदी जा रही है। अवैध मुरम खोदने वालों ने यहां की सपाट जमीन को खोदकर तालाब बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी कोई खबर ही नहीं। वहीं अवैध मुरम खुद कर अवैध उत्खनन करता शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत दर्शनी के आगे काफी बड़े क्षेत्र में शासकीय भूमि लगी है। यहां पहाड़ और सपाट जमीन में मुरम बहुतायत में है। जिस पर अवैध उत्खनन करने वालों की लंबे समय से नजर गड़ी थी। संबंधित सरकारी जमीन पर बाकायदा जेसीबी लगाकर डंपर से मुरम खोदकर भरी जा रही है। मोरम खुदाई के लिए ना तो कोई परमिशन ली गई, न कोई खदान सैंक्शन है।
काफी बड़े क्षेत्र में खोद डाली मुरम
जानकारी के मुताबिक संबंधित शासकीय भूमि के काफी बड़े एरिया से अवैध रूप से मुरम की खुदाई की गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सपाट जमीन से मोरम खोदकर से तालाब में तब्दील कर दिया गया है।
प्लाटिंग और रोड बनाने में बेची जा रही मुरम
सूत्रों की माने तो अवैध रूप से को दी जा रही मुरम प्लाटिंग के दौरान संताली कारण के काम के लिए बेची जा रही है साथ ही सड़क बनाने के दौरान आजू-बाजू के क्षेत्र को समतल करने के लिए इस अवैध मुरम का उपयोग किया जा रहा है।
शासन को राजस्व का लगाया जा रहा लंबा चूना
अवैध रूप से गौड़ खनिज मुरम की खुदाई कर शासन को लंबे राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। वही जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं।
इनका कहना
ग्राम पंचायत दर्शनी और उसके आसपास के क्षेत्र में मुरम की खुदाई के लिए कोई भी अनुमति जारी नहीं की गई है यदि शासकीय जमीन पर मुरम खोदी जा रही है तो पटवारी को भेज कर इसकी जांच कराई जाएगी।
सुनीता मिश्रा, तहसीलदार मझौली
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418