नोटिस बटने से स्थानीय रहवासियों में हड़कंप
सीमांकन में पक्षपात का आरोप : अवैध कब्जे की शिकायत राजस्व रिकॉर्ड में जनपद पंचायत सिहोरा के नाम पर दर्ज
सिहोरा
सिहोरा तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला के अंतर्गत मौजा गोसलपुर पटवारी हल्का नंबर 19 अंतर्गत स्थित खसरा नंबर 383 जो की लगभग 75 डिसमिल भूमि है जो की राजस्व रिकॉर्ड में जनपद पंचायत सिहोरा के नाम पर दर्ज है जो पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से लगकर आदिवासी वार्ड तक फैली है।
स्मरण रहे की उक्त भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत व जनपद भूमि के सीमांकन का मांग पत्र तहसीलदार सिहोरा के न्यायालय में जनपद अध्यक्ष रश्मि अग्निहोत्री व स्थानीय जनपद सदस्यों द्वारा दिया गया था। आवेदन के आधार पर तहसीलदार सिहोरा द्वारा जनपद की भूमि नापजोख किया गया। जिसमे लगभग 20 से 25 लोगों के कच्चे और पक्के मकान बने हुए हैं। सीमांकन के पश्चात हल्का पटवारी नीरज कुररिया के द्वारा सौंपी गई सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार न्यायालय द्वारा सभी अवैध कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है की काफी लंबे बरसों से लोग इसी भूमि पर पीढी दर पीढी लोग मकान बनाकर निवास कर रहे हैं जिन्हें राजस्व विभाग द्वारा पटटा भी प्रदान किए गए थे। लोगों का कहना है की बंदोबस्त के पहले भी इस खसरे की कैफियत के कालम नंबर बारह पर मकान बने होने के प्रविष्टि दर्ज है। वही लोगो का कहना है की सीमांकन मे पक्षपात कर अनेक रसूखदारों को बचा दिया गया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418