ओलम्पियाड की परीक्षा 95 प्रतिशत विद्यार्थियो ने उत्साह से दी।
3008 विद्यार्थीयों ने दी परीक्षा।
सिहोरा
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 24 दिसम्बर को जिले के सभी जनशिक्षा केंद्रों पर समेकित ओलम्पियाड प्रतियोगिता अंतर्गत परीक्षा अयोजित की गई।इसी तारतम्य में विकासखण्ड सिहोरा के 8 जनशिक्षा केंद्रों में पंजीकृत 3161 विद्यार्थी कक्षा 2से 8 में थे उनमें से 3008 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इस प्रकार विकासखंड सिहोरा में ठंड के बीच विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उपरोक्त जानकारी देते हुए बी ई ओ सिहोरा अरविन्द धुर्वे, जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा के प्रभारी बीआरसीसी बृजेश श्रीवास्तव, ब्लाक ओलंपियाड प्रभारी अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को ओलम्पियाड में कक्षा 2 व 3 के हिन्दी , अंग्रेजी, गणित के 60 कक्षा 4 व 5 में 100 व कक्षा 6 वीं से 8 वीं 120 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल परीक्षार्थियों द्वारा सुबह 11:00 बजे परीक्षा केंद्र में ओएमआर शीट में प्रश्नों के उत्तर लिखे।
*यह रहे परीक्षा केंद्र ….विकासखंड सिहोरा के अंतर्गत ओलंपियाड परीक्षा के लिए कुल 8 जन शिक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिनमें विकासखण्ड सिहोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमशः गांधीग्राम, गोसलपुर ,अगरिया , खिरहनी कला कूम्ही सतधारा, कन्या उमावि सिहोरा, मझगवां, यशोदा बाई खितौला बाजार को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।जहां पर प्राचार्यों, पर्यवेक्षकों द्वारा केंद्र अध्यक्ष के रूप में ओलंपियाड परीक्षा निर्विघ्न संपादित कराई।सहयोगी शिक्षकों में प्राचार्य जे एल खांडे,जयप्रकाश तिवारी, एन के पटेल, बी ए सी राकेश मिश्रा,जनशिक्षक श्यामराव मांडेलकर ,महेन्द्र त्रिपाठी, योगेन्द्र मिश्रा, बलराम बर्मन,विष्णु पटेल,अंजना खरे, लीलावती उरमलिया, एहसानुल अंसारी , आशीष पटेल, निर्मल सोनी सहित अनेक शिक्षक रहे।
(जनशिक्षा केंद्र ) दर्ज उपस्थित
गांधीग्राम 406 373
अगरिया 232 221
गोसलपुर 549 505 खिरहनी कला 398 393
कुम्ही सतधारा 196 192
महगवां 343 328
कन्या सिहोरा 469 443
यशोदा बाई 588 553
खितौला
_________________________
कुल योग 3161 3008
कुल पंजीकृत 3161 में से 3008 शामिल हुए जो 95.16% फीसदी रहा।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418