ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों से ना कराया जाए कोई भी कार्य
5 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संघों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिहोरा
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश राज्य अध्यापक संघ ,मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा सिहोरा द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को कर्मचारियों की 5 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के लिए जो ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है उसमें राज्य शिक्षा केंद्र एवं राजस्व विभाग द्वारा एफ एल एन प्रशिक्षण ,साक्षरता और जाति प्रमाण पत्र जैसे अन्य कार्यों में शिक्षकों को नियुक्त कर दिया जाता है। अतः ग्रीष्मकालीन अवकाश में किसी शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कराया जावे ।
मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ते की किस्त प्रदान की जावे। मध्यप्रदेश शासन के स्थानीय निकाय सहित सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके साथ साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए आदि प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में अजाक्स तहसील अध्यक्ष अनिल दाहिया ,राज्य अध्यापक संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ,मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष के जी पाठक, सत्येंद्र मसराम, संजीव उरमलिया,सुशील दाहिया , द्वारका कोरी ,बलराम उपाध्याय ,के के पटेल ,संदीप तिवारी ,अनित श्रीवास्तव ,राम कुमार सेन, के एल रैदास ,सुनील तिवारी ,मीना जाटव, चंद्रपाल वल्के , विनोद तिवारी ,विजय बैगा ,संतोष बैगा पटवर्धन सोमदेव , आदि कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418