बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में परिषद द्वारा मनाया गया समानता पर्व
सिहोरा
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद पंचायत सभाकक्ष सिहोरा में समानता पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर तिलक वंदन, माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह ठाकुर ने ओजस्वी विचार व्यक्त करते हुए की डॉ अंबेडकर के संघर्षमय जीवन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दूरदर्शी तथा आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने जीवन पर्यंत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया और अवसर प्रदान किया । जनपद पंचायत सिहोरा के सी ई ओ बसन्त तिवारी ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को आज के दिन लोगों की मदद का संकल्प लेकर जाना। आज की बदलती जीवन शैली ने लोगों के स्वास्थ्य पर और संस्कृति पर विपरीत प्रभाव डाला है। जिसके कारण व्यक्ति में मदद की भावना अपने-अपनों तक सीमित होती जा रही है। मदद स्वार्थ से परे होनी चाहिए. जयंती के उपलक्ष में हमें संकल्पित होकर लाडली बहना योजना का लाभ उन सभी पात्र बहनों को मिल सके जो इसकी पात्र हैं इसके लिए हम सभी को कदम से कदम मिलाकर साथ चलना है तभी इस कार्यक्रम में सहभागिता की सार्थकता है। विकासखण्ड समन्वयक सुशील बर्मन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाबा साहब एक शिक्षित और सजग समाज का निर्माण करना चाहते थे जो काम आप कर रहे इसमें इसमें स्वैच्छिकता और स्वाबलंबन का भाव जब तक है तब तक वास्तव में हम मानव जीवन जी रहे अन्यथा सिर्फ अपने लिए तो अन्य प्राणी भी जी लेते हैं। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता प्रवीण गौतम ने किया। परामर्शदाता सुरभि कोरी ने भीमराव अंबेडकर जी के जीवन चरित्र पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। आयोजित कार्यक्रम में समस्त परामर्शदाता श्री रजनीश उपाध्याय, श्री लक्ष्मीकांत परोहा, सोनम नायक, सिहोरा सेक्टर की नवांकुर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा कल्चुरी, श्रीमती सारिका साहू, फनवानी सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खबरा से कोमल श्रीवास, मझगवां सेक्टर की नवांकुर संस्था मानस मां नर्मदा से दीपके चौरसिया, अगरिया सेक्टर की नवांकुर संस्था से सौरभ पांडेय, नगर विकास समिति सिहोरा के अध्यक्ष प्रशांत बाजपई ,सचिव. सत्येंद्र तिवारी त्रिलोक नारायण पाठक, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र एवं विकासखंड की विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418