WEE NEWS मुख्यालय नई दिल्ली । संघर्ष से सम्मान तक,तप से तपस्या तक और करुणा से कर्तव्य तक मै भारत की बेटी हूँ लड़ सकती हूँ उक्त विचार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्वेक्षको को संबोधित करते हुये कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने कहा ।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्याप्त अराजकता,हिंसा,शोषण.महिला,दलित,किसानो पर अत्याचार,नवजवानो की बेरोज़गारी से संघर्ष करना है मै चाहती तो मजबूत राज्य का प्रभार ले सकती थी लेकिन मुझे उत्तर प्रदेश की जनता के लिये संघर्ष करना है ।
उन्होंने कहा क्या आपने देखा नहीं कांग्रेस ने जिन्हें सबकुछ दिया लेकिन आज वो एक एक कर पलायन कर रहे है आपने कभी निष्ठा नहीं छोड़ी इसलिये आप पर भरोसा कर आपके सहयोग से इस लड़ाई को जितना है ।ज्ञात हो अ भा कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव हेतु 195 पर्वेक्षक नियुक्त किये है जिनकी पहली मीटिंग नई दिल्ली स्थित 15 जी आर जी मुख्यालय में सम्पन्न हुई ।
उसी क्रम को बढ़ाते हुये अ भा कांग्रेस के नेता दीपेन्द्र हुड्डा जी,राजेश तिवारी,सत्यनारायण पटेल,उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विजय लल्लू जी ,जुबेर खान जी,रोहित जी ने भी विचार रखें ।
मीटिंग मे बिलासपुर छ ग ज़िले से चयनित पर्वेक्षको में वेस्ट ज़ोन प्रभारी अ भा सेवादल एवं पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी.पूर्व विधायक सियाराम कौशिक.संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह,राजेन्द्र शुक्ला सहित छ ग के वरिष्ट नेता विधायक सत्यनारायण शर्मा.विधायक कुलदीप जुनेजा,विधायक अरुण वोरा,पूर्व विधायक। मोतीलाल देवांगन.विधायक विनोद चंद्राकर ,पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर,पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम सहित लगभग 15 पर्वेक्षक उपस्थित रहें ।
मोबाइल – 9425545763