सूने घरों में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, बरेला एवं बरगी क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा
सोने- चांदी के जेवरात ,एलसीडी लेपटाप आदि कीमती 5 लाख रूपये के जप्त
अपराध जिसमे गिरफ्तारी की गयी-थाना – बरेला अपराध क्र. 487/21 ,368/21, 625/21
थाना बरगी- अपराध क्र. 620/21
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
(1) इन्द्रकुमार उर्फ पुस्सू उर्फ शिवकुमार पिता सुकरत बरकड़े उम्र 24 वर्ष निवासी तरवानी थाना बीजांडाडी जिला मंडला ।
(2) राजकुमार पिता उत्तम झारिया उम्र 25 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला रिछाई थाना बरेला
(3) अज्जू उर्फ अजय यादव पिता अर्जुन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भटरा मोहल्ला थाना बरेला
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से ) द्वारा लूट, नकबजनी , वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये संपत्ति संबधी अपराधियों एवं पूर्व मे पकडे गये सपंत्तियो संबधी अपराधियो से सघन पूछताछ एवं गुजर बसर की जांच तथा घटति हुई चोरी एवं नकबजनी केे आरोपियों की पतासाजी करते हुये चोरी गये मशरुका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/ यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भावना मरावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात ,गैस की टंकी ,मोटर बैटरी, लेपटाप,एल ई डी कीमती करीबन 5 लाख रूपये के जप्त किये गये हैं ।
दिनांक 11/12/21 की रात्रि मे सपंत्ति संबधी अपराधियो की चौकिंग करते समय पुरवा तिराहे पर तीन युवक संदिग्ध हालात मे बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम (1) इन्द्रकुमार उर्फ पुस्सू उर्फ शिवकुमार बरकडे निवासी तरवानी थाना बीजांडाडी जिला मंडला (2) राजकुमार झारिया (3) अज्जू उर्फ अजय यादव दोनो निवासी भटरा मोहल्ला थाना बरेला बताये, जिनसे सघन पूछताछ की गई पूछताछ दौरान थाना बरेला अंतर्गत जमुनिया तिराहा, हिनोतिया भोई, धनपुरी में एवं थाना बरगी क्षेत्र मे चोरी करना स्वीकार किये ।
आरोपियों की निशादेही पर चुराये सोने के जेवर वजनी लगभग 5 तोला एवं चांदी के जेवर वजनी लगभग 2 किलो के तथा लैपटाप, एलईडी, गैस टंकी, पानी की मोटर, बेैटरी आदि कीमती 5 लाख रूपये के जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये और भी चोरी की वारदातों के सम्बंध में पूछताछ हेतु राजकुमार झारिया एवं इं्रद्रकुमार को 1 दिवस के पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अज्जू उर्फ अजय यादव को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
तरीका वारदात– पकडे गये आरोपी इन्द्रकुमार उर्फ पुस्सू उर्फ शिवकुमार वरकडे , राजकुमार झारिया , अज्जू उर्फ अजय यादव रात्रि मे चोरी की नियत से घूमते थे जिस घर मे भी ताला लगा मिलता था उस घर का ताला तोडकर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड-
01. राजकुमार झारिया के विरूद्ध – थाना बरेला में 01. अप.क्र. 477/16 धारा 392 भादवि, 02. अप.क्र.148/17 धारा 294,323,506 भादवि, 03 अप.क्र.149/17 धारा 363 ,366,376 भादवि
02. इन्द्र कुमार के विरूद्ध थाना तिलवारा में 01. इस्त क्र. 03/2017 धारा 41( 1-4) जा.फौ 379 भादवि
जप्ती – सोने के 3 जोडी बाली, 04 मंगल सूत्र पेंडल, 10 गूरीया , 02 जोडी कान फूल ,01 बेंदी , 05 लौंग ,01 पांचाली , 02 जोडी झुमकी , 01 हाय तथा चाँदी की 10 नग चूडी , 07 जोडी पायल ,07 जोडी बिछिया , 02 अंगूठी , 01 चैन , 01 लक्ष्मी जी की मूर्ती , 02 फुल करधन, 01 हाफ करधन, 01 कट्डोरा, 01 हाय वजनी लगभग 2 किलो, तथा एप्पल एवं डेल कम्पनी के 2 लैपटाँप , 01 एल की एल ई डी , 01 माँनीटर , एक गैस की टंकी , पानी की मोटर , बैटरी ,जप्त।
उल्लेखनीय भूमिका – शातिर चोरो को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात लेपटाप ,एलसीडी, जप्त करने मे थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव ,उनि मुनीम सिह कुलस्ते, सउनि संतोष यादव, आरक्षक तनवीर रिजवी, संतोष शाह, चंद्रशेखर हरदहा, सतवन मरावी, सूरज मिश्रा तथा पुलिस लाईन मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा , ज्ञानेन्द्र पाठक , अजय यादव ,आरक्षक आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।
मोबाइल – 9425545763