महा वैक्सीनेशन अभियान : 4600 लोगों को लगाया गया वैक्सीन का दूसरा डोज, 8000 लोग शेष
विकासखंड में बनाए गए थे 36 वैक्सीनेशन सेंटर, कामगारों के घर घर पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाई वैक्सीन
सिहोरा
महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सिहोरा विकासखंड में गुरुवार को 4600 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। अभियान के अंतर्गत विकासखंड में 12703 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इसमें अभी अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनकी वैक्सीन का दूसरा डोज लगने की समय अवधि पूरी नहीं हुई है। विकासखंड में सिर्फ 8000 लोग वैक्सीन का दूसरा डोज लगने से शेष रह गए हैं।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड ने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सिहोरा विकासखंड में 36 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नगरीय क्षेत्र सिहोरा औऱ खितौला 9 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का काम सुबह 10:30 बजे से 5:30 बजे तक चला। वैक्सीन का दूसरा डोस लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर पहुंच कर वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया।
प्रथम डोज का रिकॉर्ड टीकाकरण, जल्द ही ब्लॉक होगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड
आपको बताते चलें कि विकासखंड के अंतर्गत वैक्सीन के प्रथम डोज का रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ विकासखंड में रहने वाले 142005 टारगेट के विरुद्ध 152413 लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया जो वैक्स नेशन का लगभग 107.33 प्रतिशत है। वही सेकंड डोज 139710 लोगों को ही लगे जिस का प्रतिशत 91.6 है। गुरुवार को महा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत 4600 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है अब सिर्फ 8000 लोग ही वैक्सीन के दूसरे डोज से शेष रह गए। जल्द ही इन लोगों को भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के साथ सिहोरा विकासखंड शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो जाएगा।
मोबाइल – 9425545763