सर्दी का सितम: कोहरा, पानी, शीतलहर से ठिठुरे लोग, जनजीवन प्रभावित
सडकों पर आमजन की आवाजाही रही कम, सुबह से शाम तक अलाव बना सहारा ष्
सिहोरा
सिहोरा सहित ग्रामीण अंचल में सर्दी का सितम जारी है। शीतलहर के चलते षनिवार सुबह से ही लोग ठिठुरते नजर आए। हाड़कपाऊ ठंड के कारण पूरे दिन सडकों पर आमजन की आवाजाही कम दिखी, साथ ही जनवजीवन प्रभावित रहा। दोपहर बाद हल्की बारिष के साथ सर्द हवाआंे के चलने से लोग कंपकंपा उठे। कडाके की ठंड से बचने आमजन सुबह से शाम तक अलाव का सहारा लेते नजर आए।
ठंड के चलते घरों में दुबके रहे लोग
तेज ठंड और शीत लहर के चलते शनिवार को पूरे दिन लोग अपने घरों पर दुबकने मजबूर हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। कंपकंपाती ठंड के बीच नन्हे मुन्ने अपने घरों के बाहर स्कूल बस का इंतजार करते नजर आए।
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति रही कम
तेज ठंड का असर सबसे ज्यादा स्कूलों में देखने को मिला। निजी और शासकीय स्कूलों में अन्य दिनों की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम या न के बराबर रही। शीत लहर के चलते कई परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल न भेजना ही मुनासिब समझा।
पाला पड़ने से फसलों को नुकसान की आशंका
लगातार शीतलहर चलने, धुंध पड़ने को क्षेत्र के किसान फसलों के लिए काफी बेहतर मान रहे हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि यदि ठंड का प्रकोप पाले में बदल जाता है तो फसलों खराब हो सकती हैं। कड़ाके की ठंड नौनिहालों एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए घातक है, वहीं शीतलहर के चलने से बच्चों में निमोनिया जैसी बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418