बिलासपुर जिले के थाना मस्तूरी क्षेत्र में स्थित सखी क्रेडिट सहकारी समिति मर्यादित मस्तूरी के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं और नागरिकों ने पैसे की गबन का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से मदद की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार
सखी क्रेडिट सहकारी समिति पं.क्र स.प.वि./146/बिलासपुर, जो 02.06.2003 को शुरू हुई थी, उसने ग्रामीण क्षेत्र में धन जमा करने के एवज में ब्याज देने के नाम पे पैसा जमा करवाया था । लेकिन हाल ही में संस्था की संचालक संस्था को को बंद कर गायब है,
आवेदक ने रिपोर्ट में बताया है कि संस्था के मुखिया हेमलता साहू ने उन्हें धमकियां देकर जो करना है कर लो कहती है।
संस्था की संस्थापक उन्हें लंबे समय से पैसे देने के लिए घूम रही है आजकल आजकल कहते-कहते कई साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक ग्रामीणों का पैसा संस्था की संचालक ने नहीं लौटाया है
थाना प्रभारी से की गई अपील में आवेदक ने कहा कि हेमलता साहू के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें उनका पैसा मिल सके।
मोबाइल – 9425545763