बिलासपुर। सिरगिट्टी पुलिस ने चापड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 01 नग लोहे का चापड़ जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा चौक पर एक युवक आते-जाते राहगीरों को धारदार नुमा हथियार से धमका रहा है पुलिस ने तत्काल पेट्रोलिंग के माध्यम से गजरा चौक पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम सुमित कुर्रे है, जो गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी है, और उसके कब्जे से एक धारदार तलवारनुमा चापड़ भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त वैधानिक कार्यवाही में सिरगिट्टी थाना के प्रभारी नवीन कुमार देवगन, सउनि नहारू राम साहू, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू, और केशव मार्को का सहयोग रहा है।
मोबाइल – 9425545763