भारी वाहनों के चलते आए दिन लग रहा जाम, प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार
त्यौहारों तक नो एंट्री, घनी बसाहट के क्षेत्र में फिर शुरू हो गई भारी वाहनों की धमा चौकड़ी
सिहोरा
खितौला मोड़ से मझौली बाईपास तक भारी वाहनों के निकलने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया। भारी वाहनों के चलते रोड पर आए दिन जाम लगने के साथ लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। भारी वाहनों के चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रक, हाईवा,डंपर की धमा चौकड़ी के चलते सिहोरा की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ चुनावी कार्य में व्यस्त हैं।
त्योहार तक नो एंट्री इसके बाद फिर वही हालत
नवरात्र और दशहरा के बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने मझौली बाईपास से खितौला मोड़ तक भारी वाहनों के आवागमन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बाद फिर बड़े वाहनों के गुजरने का सिलसिला घनी बस्ती क्षेत्र से शुरू हो गया।
यहां आए दिन बनते हैं जाम के हालात
पुराना बस स्टैंड गोरी तिराहा नया बस स्टैंड सिविल कोर्ट तिराहा शिव मंदिर बाबा लाल और खितौला मोड़ पर आए दिन जम के हालात बन जाते हैं। वैसे भी सड़क निर्माण कार्य के चलते दोनों तरफ की रोड पूरी तरह सकरी हो गई है। भारी वाहनों के गुजरने से हालात और बाद से बदतर हो जाते हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
नवरात्र और दशहरा के समय भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया। थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा कि भारी वाहनों निर्धारित समय के अंदर ही निकलने दिया जाए, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति ना बने।
पारुल शर्मा, एसडीओपी सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418