फोन से बात कर रहे अधेड़ को तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने कुचला, इलाज के दौरान मौत
गोसलपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर गांव की घटना
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर गांव में मोबाइल पर बात कर रहे एक अधेड़ को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने कुचल दिया। हादसे में घायल अधेड़ को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोडिंग वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। गोसलपुर पुलिस ने वाहन को जप्त कर फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है।
एसआई अनिल मिश्रा ने बताया कि हृदय नगर निवासी सुरेश बर्मन (55) शुक्रवार रात कारी 8 बजे के लगभग अपने घर के पास मोबाइल फोन से बात कर रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 4363 ने सुरेश को जोरदार टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन का पिछला चाक सुरेश की जांघ के ऊपर से निकल गया। घटना की जानकारी लगते ही सुरेश के परिजन मौके पर पहुंचे। आनन -फानन में गंभीर रूप से घायल सुरेश को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई।
शराब के नशे में था लोडिंग वाहन का चालक
जानकारी के मुताबिक लोडिंग वाहन का चालक शराब के नशे में था। लोडिंग वाहन में हृदय नगर गांव से सब्जी लोड कर वह गोसलपुर जा रहा था। घटना के बाद वहां का चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा करवा लिया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418