आओ मिलकर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं
नगर पालिका सिहोरा का आयोजन : स्व सेवा संयोजन समिति की टीम ने नुक्कड़-नाटक से मतदान का बताया महत्व
सिहोरा
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में निर्भीक और निष्पक्षता के साथ मतदान करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मतदाता जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा शुक्रवार को सिहोरा नगर के काल भैरव चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व लोगों को बताया।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था स्व संयोजन समिति की टीम नितेश नाहर, अंशी मिश्रा, राशि जैन, प्रियांशी ताम्रकार, मानसी यादव, पियूष गर्ग, स्वाति उरमलिया ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का लोगों को संदेश दिया। स्व सेवा संयोजन समिति से सुषमा कर्चुली, भावना गौतम, राशि तिवारी, साधना साहू उपस्थिति रही।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418