डेढ़ साल से अधिक का समय बीता नहीं हो पाया पार्क का निर्माण
नगर पालिका की संचित निधि से बनना था : सिर्फ बाउंड्रीवाल का काम हुआ पूरा, 6 माह से बंद पड़ा काम
सिहोरा
करीब 60 हजार से अधिक की आबादी वाले सिहोरा में एक व्यवस्थित और सुंदर पार्क की मांग लंबे समय से की जा रही थी। काफी प्रयास के बाद सिहोरा के वार्ड क्रमांक 9 वाह्य नाला के पास स्थित शासकीय जमीन का चयन पार्क निर्माण के लिए किया गया। जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों चिन्हित भूमि पर भूमि पूजन किया, साथ ही पार्क का काम भी शुरू हो गया लेकिन 18 माह में सिर्फ बाउंड्री वाली बन पाई।
बाउंड्री वॉल, जमीन समतलीकरण, पेवर ब्लॉक का होना था काम
नगर पालिका सिहोरा की संचित निधि से होने वाले पार्क निर्माण के पहले चरण में बाउंड्री वॉल का निर्माण, जमीन समतलीकरण का काम होना था, लेकिन बाउंड्री वॉल बनने के बाद ना तो जमीन का समतलीकरण हुआ और न ही पेवर ब्लॉक लगे। करीब 6 माह से अधिक का समय हो गया पार्क का काम पूरी तरह बंद पड़ा है।
फिसल पट्टी, झूले, कुर्सियां का होना था दूसरे चरण में काम
पहले चरण का काम होने के बाद दूसरे चरण में पार्क में फिसल पट्टी, बच्चों के खेलने के लिए झूले और आम लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, वाकिंग ट्रैक सहित दूसरी व्यवस्थाएं होनी थी, ताकि यहां बच्चे खेल सके और आमजन पार्क का आनंद उठा सकें।
खास-खास
16 जनवरी 2022 को पार्क की भूमि का हुआ था भूमिपूजन
नगर पालिका की संचित निधि (81.75 लाख) से बनना था पार्क
बाहृयनाला के पास 3.75 हेक्टेयर जमीन की गई थी चिन्हित
डेढ साल में पार्क की सिर्फ बाउंडीवाल का हो पाया काम
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418