पिता-पुत्र पर रॉड से प्राणघातक हमला, बचाव करने आई मौसी से मारपीट
गोसलपुर थाना अंतर्गत कछपुरा गांव की घटना, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत कछपुरा गांव में पिता पुत्र पर तीन लोगों ने लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया। हमले में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं वहीं बी बचाव करने आई मौसी के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर गोसलपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि शरद पटेल निवासी कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात 9:00 के लगभग अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और अपने कैंपस में खड़ा था। इस समय राजू पटेल गंदी-गंदी गालियां देकर हाथापाई करने लगा पीछे से शिवम पटेल हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए पहुंचा उसके साथ राजीव पटेल का बेटा सागर भी आ गया। शिवम पटेल ने लोहे की रॉड सर के पीछे तरफ मार दी जिससे मेरे सर से खून निकलने लगा। मेरे चीखने की आवाज सुनकर पिता बारे लाल पटेल भी वहां पहुंच गए। शिवम पटेल ने मेरे पिता के माथे पर राड से हमला कर दिया जिससे उनके माथे पर चोट लगने से खून निकलने लगा। बीच बचाव करने मेरी मौसी जान की आई तो उनके पुट्ठे पर भी राड मार दी। आरोपी बाद में बड़े-बड़े पत्थर उठाकर करने लगे जिससे काफी भीड़ लग गई। जब तक वहां पुलिस पहुंची तब तक आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमले में मेरे सिर के पीछे, पिता के माथे एवं सामने तरफ और आंख में, वही मौसी के पट्ठे पर चोटे आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418