बिना नंबर के ट्रैक्टर से हो रहा था लकड़ी का अवैध परिवहन
वन विभाग के गश्ती दल ने मझौली बीट में पकड़ा , वाहन के राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा की मझौली बीट के ग्रामीण क्षेत्र से लगातार अवैध लकड़ी का परिवहन हो रहा है। अवैध लकड़ी की कटाई और परिवहन करने वाले अब इस अवैध कारोबार में बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल कर रहे हैं। वन विभाग के गश्ती दल ने ऐसे ही एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को अवैध लकड़ी के साथ पकड़ा। वन विभाग में इस मामले में अवैध लकड़ी का प्रकरण दर्ज करने के साथ-साथ वाहन को राजसात किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की है।
ये है मामला
मझौली बीट के अंतर्गत आने वाले गांव में वन विभाग की गश्ती दल प्रभारी डिप्टी रेंजर आरके बड़गेंया, वनरक्षक बीट मझौली दीपक पटवा ने बिना नंबर के मैसेज ट्रैक्टर को आते देखा जिसमें लकड़ी लकड़ी लदी थी। ट्रैक्टर के चालक रुपेश यादव (20) निवासी पुरैना से ट्रॉली में लोड सतकठा की लकड़ी की टीपी दिखाने को कहा, लेकिन चालक के पास कोई भी ट्रांजैक्ट पास नहीं मिला।
वाहन के राजसात की कार्रवाई की प्रस्तावित
गश्ती दल ने भारतीय वन अधिनियम 1927, मध्य प्रदेश वन उपज अधिनियम 2000 की धारा 41 के तहत मय लकड़ी के ट्रैक्टर वहां को जप्त कर डिपो में खड़ा करवा दिया। जप्त की गई लकड़ी की कीमत करीब 6 हजार और करीब साढ़े सात लाख रुपए के ट्रैक्टर को राजसात करने की कार्रवाई प्रस्तावित की है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418