यातायात व्यवस्था में नासूर साबित हो रहे ऑटो
तिराहा चैराहा में धमाचैकड़ी, मनमर्जी से बीच सड़क पर खड़े कर देते हैं ऑटो, घट रही घटनाएं,वसूल रहे मनमाना किराया
सिहोरा
सिहोरा और खितौला की यातायात व्यवस्था में नासूर बने तीन पहिया सवारी ऑटो की धमाचैकड़ी आवागमन को प्रभावित कर रही है, वही इनकी मनमर्जी के चलते रोज सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। बताया जाता है की इनके द्वारा क्षमता से अधिक ऑटो में सवारी बिठाई जाती हैं। परिवहन विभाग के तय नियमों का खुला माखौल उड़ाया जाता है, साथ ही सवारियों से मनमाना किराया भी वसूला जाता है। सिहोरा बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, खितौला तिराहा, गौरी तिराहा, स्टेशन तिराहा, सिविल कोर्ट तिराहा के पास मनमर्जी तरीके से आॅटो लगा देते हैं।
जिम्मेदार विभागों की अनदेखी और कोई कार्यवाही न करने के कारण इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। दुकानों के सामने तीन पहिया ऑटो चालकों का कब्जा रहता है। रास्ते से निकलने की जगह नहीं रहती और इनके द्वारा आम जनमानस से लड़ाई झगड़ा भी किया जाता है। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा यदा-कदा दिखावे की कार्यवाही कर खानापूर्ति कर ली जाती है और जिससे निरंतर तीन पहिया सवारी ऑटो चालक मनमानी पर उतारू नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर इनके द्वारा शहर में भी यातायात व्यवस्था को बर्बाद किया जाता है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है लोगों ने इस दिशा में स्थानीय पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग से उचित कार्यवाही की अपेक्षा की है
इनका कहना
यातायात व परिवहन विभाग के नियमों की अवहेलना करने वाले तीन पहिया ऑटो चालकों के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
जितेंद्र सिंह रघुवंशी, आरटीओ जबलपुर
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418