असाटी दिवस पर नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छ समाज का संकल्प लिया
प्रभात फेरी निकाली, विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
सिहोरा
शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर असाटी समाज धर्मशाला गांधीग्राम में प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार असाटी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलेश असाटी एवं कोषाध्यक्ष सुरेश असाटी , संरक्षक किशनलाल असाटी द्वारा दीप प्रज्वलन कर समाज की इष्ट देवी मां वैभव लक्ष्मी,शंख व समाज के ध्वज का पूजन किया। समाज के महिला पुरुषों ने असाटी धर्मशाला से विभिन्न मन्दिरों का भ्रमण करते हुए धर्मध्वजा एवम ज्योति कलशों को शिरोधार्य कर प्रभात फेरी निकाली।गांधीग्राम की महिला समिति द्वारा गरबा नृत्य एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर असाटी समाज के अध्यक्ष कमलेश असाटी ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करना है व स्वच्छता स्वयं अपनाना है ,बच्चों को इसकी शिक्षा देना है। जिससे स्वच्छ समाज व स्वच्छ भारत के निर्माण में हम सहयोगी बन सके। समाज के अध्यक्ष कमलेश असाटी व सुरेश असाटी ने कहा कि समाज में समरसता का भाव बनाना है तथा दहेज़ विहीन शादियां कर समाज के लिए उदाहरण बनना है। इसकी महती आवश्यकता है। इस अवसर पर समाज के समस्त उपस्थित जनों ने एकमत होकर नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
ये रहे उपस्थित….
कार्यक्रम में मिट्ठू लाल असाटी, छोटे असाटी, कमलेश असाटी ,सुरेश असाटी ,कमलेश, भागचंद, रमेश असाटी, दिनेश, दीपचंद,लक्ष्मी, रवि असाटी, संजू असाटी, उमेश असाटी, जगदीश, कपिल ,पिंटू, विनोद असाटी, सुदेेश असाटी ,अशोक, मुकेश, शिवचरण,दीपक, आशीष असाटी, गौरव, अज्जू असाटी, ऋतिक, बंटी , विजय ,शरद, जीतू असाटी, वैभव एवं महिला समिति से महामंत्री देवश्री असाटी, अध्यक्ष प्रीति असाटी, सीमा शशि असाटी, हरिओम, अनमोल असाटी आदि मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशीष कुमार असाटी उर्फ अन्नू आचार्य जी द्वारा किया गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418