अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, डीजल के लिए मची लूट
मझगवां थाना अंतर्गत सिहोरा-सिलोंडी रोड पर भीखाखेडा गांव की घटना
सिहोरा
मझगवां थाना अंतर्गत सिहोरा-सिलोंडी रोड पर भीखाखेडा गांव के पास डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटने से टैंकर का एक हिस्सा फट गया, जिससे डीजल तेजी से रिसने लगा। टैंकर से डीजल रखने की खबर लगते ही ग्रामीणों में डीजल लूटने की होड़ लग गई।
ये है मामला
हासिल जानकारी के मुताबिक भीखखेड़ा गांव राजा वेयरहाउस के पास मझगवां तरफ से डीजल से बाहर टैंकर आ रहा था। टैंकर जैसे ही भीखा खेड़ा गांव के पास पहुंचा, इस समय तेजी से मवेशी सड़क की दूसरी तरफ जाने लगे। मवेशियों को बचाने के प्रयास में चालक टैंकर से नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क के किनारे पलट गया।
डीजल भरने घरों से कुप्पी, बर्तन लेकर दौड़े ग्रामीण
टैंकर के पलटते ही उसका पिछला हिस्सा फूट गया और उसमें से डीजल तेजी से रिसने लगा। टैंकर पलटने और उसमें से डीजल गिरने की खबर लगते ही ग्रामीण डीजल भरने अपने-अपने घरों से कुप्पी और बर्तन लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े।
मौके पर पहुंची मझगवां पुलिस
टैंकर पलटने और डीजल को लूटने की खबर लगते मझगवां थाने का एफआरव्ही वाहन अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन मौके पर न टैंकर मिला और ना ही उसका चालक।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418