‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’
मतदाता जागरूकता रैली में उत्साह के साथ शामिल हुए मतदाता
सिहोरा
मतदान केंद्र क्रमांक 185 एवं 186 शासकीय प्राथमिक शाला लखराम एवम शासकीय उमावि लालचन्द मतदान केंद्र क्रमांक188,189,192,193,194 में मतदाता जागरूकता अभियान एवं मतदान केंद्र में श्रमदान कार्यक्रम के तहत सेक्टर ऑफिसर क्रमांक 27 विधानसभा क्षेत्र सिहोरा 102 प्रेम नारायण तिवारी की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 14 तिलक वार्ड लखराम में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए रैली निकाली गई। रैली में कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत बालक बालिकाओं के मतदाता सदस्यों, माता-पिताको आमंत्रित किया गया।
मतदाता जागरूकता के इस आयोजन में वार्ड क्रमांक 14 तिलक वार्ड लखराम खितौला की मजदूर वर्ग की महिलाएं अपना काम छोड़कर मतदाता जागरूकता रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची। इस वार्ड में लगभग 95% बालक बालिकाओं के माता पिता स्थानीय मंडी में मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं, किंतु रैली में शामिल होने के लिए बड़े ही उत्साह के साथ एकत्रित होकर स्कूल पहुंची। सेक्टर ऑफिसर प्रेम नारायण तिवारी एवम शाला के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने बच्चों की माता पिता को मतदान करने के लिए 17 नवंबर को तैयार रहने कहा। उन्होंने कहा कि इस दिन मतदान के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने मतदान केंद्र जाकर वोट डालना है। माता पिता व अभिभावक इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर रैली में मतदाता जागरूकता के स्लोगन एवं नारे लिखित तख्तियों को हाथों में लेकर “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” आदि नारे भी लगाए गए।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418