तहसीलदार ने अंतर्राजीय जांच नाके का किया निरीक्षण, एसएसटी दल को दिए आवश्यक निर्देश
मतदान केदो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सीईओ को निर्देशित किया
सिहोरा
विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है आदर्श आचार संहिता के प्रभावी ढंग से पालन करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पड़ोसी जिले की सीमा पर तहसीलदार ने अंतर्राजीय जांच नाके पहले से बना दिए गए थे। बुधवार को सिहोरा विधानसभा की आखिरी गांव एवं कटनी जिले की सीमा पर घुघरी एवं कन्हाई देवरी गांव में अंतर्राजीय जांच नाके का तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वाहनों की जांच संबंधी रजिस्टर का अवलोकन किया और वाहनों की जांच प्रक्रिया को देखा।
प्रत्येक वाहनों की अच्छे से करें जांच
तहसीलदार ने निगरानी दल एवं उड़न दस्ता टीम को निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर वाहनों की अच्छे से जांच करें अवैध शराब, 50 से अधिक राशि एवं उससे जुड़े दस्तावेज, मूल्यवान वस्तुएं इत्यादि निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्री का अवलोकन करें। चेक पोस्ट की जांच के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक रिचार्जिंग राजस्व निरीक्षक अनिल पांडे एवं संबंधित पटवारी सचिव और जीआरएस शामिल रहे।
मतदान केदो का किया निरीक्षण
तहसीलदार ने इसके अलावा सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र शासकीय माध्यमिक शाला केवलारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केदो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को जनपद पंचायत सिहोरा को अवगत कराया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418