पंडालों में अनुष्ठान, घर-घर गूंजे आदि शक्ति के जयकारे
माता महागौरी का पूजन, भक्तों ने माता को चढ़ाईं अठवाईयों
सिहोरा
शारदेय नवरात्र पर्व की अष्टमी के दिन माता रानी के पंडालों की शोभा कुछ और ही रही। सिहोरा-खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से अनुष्ठानों का दौर शुरू हुआ जगह-जगह देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया हवन और माता के जयकारों की गूंज होती रही। घर घर में माता महागौरी का पूजन किया गया, साथ ही आरती के साथ माता रानी को भोग लगाए गए।
माता रानी के दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शाम होते ही माता के दर्शन के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उम्र पड़ी देर रात तक दर्शन पूजन अर्चन का क्रम चलता रहा पूरी रात भक्ति में के जयकारे लगाते रहे विद्युत रोशनी और आकर्षक सजे पंडाल की छटा देखते ही बन रही थी।
माता जगत जननी की हुई महा आरती
नवरात्र की अष्टमी तिथि पर श्री शिव मंदिर बाबा लाल में झंकार युवा समिति द्वारा माता महाकाली की भव्य आरती उतर गई इसके अलावा अलग-अलग पंडालों में विराजी जगत जननी मां जगदंबे की श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ महा आरती की।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418