विधानसभा चुनाव की तैयारी, दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
अपराधियों में कानून बना रहे भय, शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से हो मतदान
सिहोरा
आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो साथ ही दशहरा पर्व के दौरान गड़बड़ियों को रोकने के लिए सिहोरा पुलिस और बाहर से आए अतिरिक्त पुलिस बल ने सिहोरा नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च सिहोरा थाना के पुराना बस स्टैंड से सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुआ जो गौरी तिराहा, आजाद चौक, झंडा बाजार, बड़ी महाकाली, छोटी महाकाली, गढ़ियापुरा, कटरा मोहल्ला, झंडा बाजार, काल भैरव चौक पहुंचा। फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो और लोगों में जागरूकता फैले, अपराधियों में कानून का भय बना रहे। साथ ही दशहरा पर्व को लेकर सामाजिक एवं गड़बड़ियां फैलाने वाले तत्वों पर नकल कसी जा सके। फ्लैग मार्च में एसडीओपी पारुल शर्मा, थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, सिहोरा थाने के पुलिस बल के साथ बाहर से आया सीआईएस का अतिरिक्त बल शामिल था।
संवेदनशील इलाकों और मार्गो से गुजरा फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च थाना की संवेदनशील इलाकों और प्रमुख मार्गो सरावगी चौक, महावीर चौक, मैंना कुआं, बाबाताल, रेस्ट हाउस, सिविल लाइन, नई कन्या शाला, ज्वालामुखी, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए पुलिस थाना प्रांगण में समाप्त हुआ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418