बिना ट्रांजिट पास के लोडिंग वाहन से हो रहा था लकड़ी का अवैध परिवहन
वन परिक्षेत्र सिहोरा के अतरिया रेंज में गश्ती दल ने पकड़ा : कौहा प्रजाति के पांच लट्ठे जप्त, प्रकरण दर्ज
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा की अतरिया सर्किल में वन विभाग के गश्ती दल ने बिना ट्रांजिट पास के लकड़ी का अवैध परिवहन करते लोडिंग वाहन पकड़ा। लोडिंग वाहन में कौहा प्रजाति के पांच लट्ठे लदे थे। वन विभाग के गश्ती अमले ने लकड़ी से लदे लोडिंग वाहन को जप्त कर अवैध लकड़ी परिवहन का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहां को डिपो में खड़ा करवा दिया गया है।
परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा जेडी पटेल ने बताया कि अतरिया सर्किल के अंतर्गत आने वाले घुघरा-पड़रिया मार्ग पर गश्ती प्रभारी इंद्र कुमार बड़गेंया, वनरक्षक रामचरण रजक एवं स्टाफ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पीले रंग का लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8593 गुजरा। गश्ती दल ने वहां को रोककर जांच की। जांच के दौरान लोडिंग वाहन कौहा प्रजाति के लकड़ी के पांच लट्ठे लदे थे। वाहन चालक से संबंधित लकड़ी के परिवहन की टीपी (ट्रांजिट पास) दिखाने को कहा लेकिन चालक के पास ट्रांजिट पास नहीं था। गश्ती दल ने बिना टीपी के अवैध लकड़ी परिवहन करने वाले वाहन को जप्त करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
राजस्व एवं निजी भूमि से काटी जा रही थी लकड़ी
पूछताछ के दौरान वहां के चालक लक्ष्मी पटेल निवासी पनागर ने बताया कि लकड़ी राजस्व एवं निजी भूमि के वृक्षों की कटाई कर बिना टीपी अवैध परिवहन कर रहा था। मालूम रहेगी राजस्व एवं निजी भूमि पर लगे वृक्षों को काटने के लिए राजस्व विभाग की अनुमति लेना जरूरी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही लकड़ी की अवैध कटाई
वन विभाग में भले ही एक लोडिंग वाहन को लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा हो लेकिन वन परिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व, वन विभाग एवं निजी भूमि में लगे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई हो रही है। पेड़ों की कटाई होने के बाद शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र से लकड़ी ट्रैक्टर में लोड कर सिहोरा-खितौला के लकड़ी के टालों में पहुंच जाती है।
यहां से पहुंच रही टालों में अवैध लकड़ी
गौरहा, भिटौनी, सरदा, हरगढ़, बडेरा, बरनू, कूड़ा, कंजई, सेलवारा, भंडरा, मढा बंजर, बिजेया, ढमढमा, दरौली, केवलारी, अतरसुमा में इमारती लकड़ियों की कटाई कर ट्रैक्टर से टालों में पहुंचा जा रहा है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418