जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ने किया रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष का निरीक्षण
सिहोरा
विधानसभा निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के पहले दिन आज शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष का निरीक्षण किया । इस दौरान श्री सुमन ने रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर बनाये गये सुविधा एवं पूछताछ केंद्रों का जायजा भी लिया तथा मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये ।
ज्ञात हो कि विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिये अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। कलेक्ट्रेट भवन में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अलग-अलग कक्ष भी निर्धारित किये गये हैं। रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष में सीसी टीव्ही कैमरे भी लगाये गये हैं । नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418