बिजली के पोल में तारों का मकड़जाल, खुले फ्यूज बॉक्स, विद्युत वितरण कंपनी नहीं दे रही
काल भैरव चौक से झंडा बाजार का मामला : कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सिहोरा
सिहोरा के गाने आबादी वाले क्षेत्र काल भैरव चौक से झंडा बाजार के बीच विद्युत फूलों पर तारों का मकड़जाल फैला है, साथी फ्यूज बॉक्स खुले पड़े हैं। ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। नवरात्र की सप्तमी तिथि से लेकर दशहरा तक इसी मार्ग से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड़ेगी, लेकिन बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को यह सब दिखाई नहीं दे रहा।
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक चेक को जाने वाले काल भैरव चौक से झंडा बाजार मार्ग पर बिजली के पोलो में तारों का मकड़जाल फैला हुआ है, चौराहे पर लगे विद्युत पोल फ्यूज बॉक्स खोल पड़े। कई बार इन फ्यूज बॉक्स से चिंगारी निकलने के कारण आग लगे की घटनाएं भी हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान ही नहीं दे रहे। जबकि इसी पल के पास दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता रानी की प्रतिमा विराजित की गई है। फ्यूज के शॉट होने से बिजली की चिंगारी निकलने से हमेशा हादसे की संभावना बनी रहती है। नवरात्र पर्व के पहले शांति समिति की बैठक के दौरान दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी ने खुले पड़े फ्यूज बॉक्स और बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों को शासन और प्रशासन ने निर्देश दिए थे। नवरात्र पर्व आधे से ज्यादा बीतने को है इसके बावजूद ना तो बिजली के तारों को व्यवस्थित किया गया और ना ही फ्यूज बॉक्स सही तरीके से बंद किया गया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418