माता के जयकारों से गूंज रहे मां भवानी के दरबार
नवरात्र के पंचम दिवस स्कंदमाता का विधि विधान से हुआ पूजन, सिहोरा-खितौला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि की धूम
सिहोरा
शारदेय नवरात्र के पांचवें दिन शक्ति की पंचम स्वरूपा माँ स्कंदमाता की पूजा अर्चना शुभयोग में की गई। सुबह से मंदिरों और पंडालों में अनुष्ठान हुए। आराधना के साथ ही सिहोरा-खितौला, मझौली सहित गोसलपुर, गांधीग्राम, मझगवा स्थित प्राचीन देवी मंदिरों में माता रानी के जयकारे गूंजे।
मंदिरों में जवारा कलश बोये गए हैं भक्त नौ दिन का उपवास रखकर माता की सच्ची भक्ति की जा रही है, वही नगर में लगभग सभी पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी है। आकर्षक साज-सज्जा के माध्यम से दुर्गा पंडालों को समिति के सदस्यों द्वारा भक्तों का मन मोहने प्रतिस्पर्धा जारी है।
पंडालों में विराजी मां जगत जननी, भक्तों का लगा तांता
इसके साथ ही पंडालों में माता रानी की नयनाभिराम प्रतिमाएं के दर्शन और आरती में शामिल होने सुबह और शाम भक्तों का ताता लगा है। माता महाकाली नवदुर्गा विभिन्न स्वरूपों में विराजमान है श्रद्धालु माताएं बहने परिवार सहित माता के दर्शन कर अपने आप को धन्य कर रहे हैं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418