फ़टी नर्मदा पेयजल पाइपलाइन, सड़कों पर बह गया लाखों गैलन पानी
सिहोरा रेस्ट हाउस के सामने का मामला : हल्का सा दबाव नहीं झेल पाए प्लास्टिक के पाइप , एमपीयूडीसी की जिम्मेदार अधिकारियों की खुली पोल
सिहोरा
जनता को नर्मदा का शुद्ध जल घर-घर तक पहुंचाने का दावा करने वाली मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (एमपीयूडीसी) के काम की पोल फिर खुल गई। सिहोरा रेस्ट हाउस के सामने करीब 6 से 8 इंच की पाइपलाइन हल्का सा दबाव नहीं झेल पाई और फट गई। करीब आधे से पौन घंटे तक सड़कों पर पानी व्यर्थ बहता रहा। नर्मदा पेयजल पाइपलाइन जगह-जगह फटना या लीकेज होना आम बात हो गई है।
ये है मामला
रेस्ट हाउस के सामने नर्मदा पेयजल सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन वाहनों का दबाव नहीं झेल पाई और फूट गई। करीब 5 फुट की ऊंचाई तक पानी पूरे प्रेशर के साथ बहने लगा। करीब एक घण्टे तक फूटी पाइप लाइन से पानी सड़क पर बहता रहा, पानी बहने से सड़क लबालब हो गई।
दो से ढाई फीट सड़क में बिछी दी पाइपलाइन
नर्मदा पेयजल पाइपलाइन का शहर में काम मनमाने तरीके से हुआ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य पाइपलाइन (प्लास्टिक पाइप) को सड़क से दो से ढाई फीट में बिछा दिया गया। पाइपलाइन को जोड़ने के लिए क्लेम्प-साकिट न लगाकर प्लास्टिक के पाइप गर्म कर चिपका दिया गया।
ख़ास-खास
5 साल का समय बीता पूरा नहीं हुआ नर्मदा पेयजल पाइपलाइन का काम
नगर पालिका में करीब 118 करोड रुपए की है नर्मदा पेयजल पाइपलाइन योजना
अधिकतर वार्डों में अभी भी सड़क खोदकर डाली जा रही है घरों में पाइप लाइन
विभाग के जिम्मेदार अधिकारी झांकने तक नहीं आते की कैसा हुआ काम
नर्मदा पेयजल पाइपलाइन की मुख्य पाइपलाइन फटने के मामले में एमपीयूडीसी की सब इंजीनियर आयशा से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418