घने कोहरे ने दी दस्तक, कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार
विजिबिलिटी 30 मीटर, सुबह 8 बजे तक सड़कों पर धुंध का दिखा असर
सिहोरा
सिहोरा और उसके आसपास के क्षेत्र में बुधवार को घने कोहरे ने दस्तक दी जिसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। सुबह दस बजे तक धुंध के कारण आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर में कोहरे की घनी चादर देखने को मिली। सुबह 8 बजे तक दृश्यता 30 मीटर के लगभग रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन में कनकनी और बढ़ जाएगी । घने कोहरे के कारण मौसम नमी का प्रतिशत 45 फीसदी हो गया था। वहीं पेड़ों से और सड़क पर भी पानी के रूप में गिरती नजर आई। सुबह के समय दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार शाम को हुई हल्की बारिश को भी कोहरे का बड़ा कारण माना जा रहा है।
सड़क पर सुबह करीब 8 तक घना कोहरा
सुबह उठकर टहलने वाले लोग जब अपने घर से निकले तो सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दो पहिया वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की लाइट चालू करके वाहन चलना पड़ा। बीते तो दो देने की बात की जाए तो सुबह के समय तेज ठंड का एहसास होने लगा है।
धीमी गति से हाईवे पर गुजरे वाहन
हाईवे पर विजिवलिटी 30 रहने के कारण वाहन चालकों को गाड़ी की स्पीड 10 से 15 किमी प्रतिघंटा चलाने को मजबूर होना पड़ा। मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन कुछ दिनों तेज ठंड पड़ सकती है।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418