खड़े हाईवा को पीछे से आ रहे कंटेनर में मारी टक्कर, 50 मीटर तक घिसटा, बाल बाल बचे दोनों वाहन के चालक
एनएच-30 घाट सिमरिया हिरन नदी पुल पर सुबह की घटना
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 घाट सिमरिया हिरन नदी पुल पर पर खड़े हाइवा को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा करीब 50 तक घिसट गया। यह तो गनीमत थी कि हाइवा पुल की बाउंड्री से टकराकर रुक गया,वरना हाईवा में सो रहा वाहन का चालक पुल से 50 फीट नीचे हिरन नदी में समा जाता। दुर्घटना बुधवार सुबह करीब पांच के लगभग की है। टक्कर में कंटेनर का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हासिल जानकारी के मुताबिक पुणे से चार पहिया वाहन लोडकर दस चक्का कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एए 7245 का चालक मनोज साहू (30) निवासी बिहार पूर्णिया जा रहा था। सुबह करीब पांच के लगभग नेशनल हाईवे 30 घाट सिमरिया हिरन नदी के पास पहुंचा ही था। पल के बीचोंबीच हाइवा क्रमांक एमपी 07 जीए 5043 खड़ा था।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418