प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
सज गए माता के दरबार, छाने लगा भक्ति का रंग : 50 से अधिक पंडालों में विराजी माता जगत जननी
सिहोरा
जगत जननी की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र की तीसरे दिन से ही सिहोरा खितौला में भक्ति का रंग दिखने लगा है। रविवार को बैठकी से दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना का क्रम शुरु हो गया है जो पंचमी तक चलेगा। एक तरह जहाँ देवीमठों दुर्गा मंदिर, कंकाली मंदिर, बूढी माई, ज्वालामुखी माई, पर्यंत वासनी खेर माई खितौला, माता देवालय खडरा में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है तो वही दुसरी तरफ नगर उपनगर में देवी जी की स्थापना के बाद समिति सदस्य झांकी सजाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
बैठकी के दिन ही देर रात तक आधा सैकड़ा से अधिक दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है जिनमें झंकार समिति बाबाताल, जागरूक युवा समिति, जय मानस समिति गढिया मोहल्ला, शक्ति संस्थान सांई मंदिर, पुराना बस स्टेंड, शुक्ल जी की बखरी ब्राह्मण पूरा सिहोरा, महागौरी महाकाली समिति वार्ड नम्बर 16 में माता महाकाली की स्थापना की गई है। इसी तरह नवनीत समिति हिन्दी स्कूल, सारंग समिति पुराना बस स्टेंड, ज्वालामुखी तिराहा, हरदौल मंदिर, न्यू पंच रत्न समिति वन विभाग के सामने खितौला में करीब 35 फुट की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस बार सभी समिति के सदस्य गण माता के भक्तों को दुर्गा पंडाल तक लाने तथा अपनी झांकी को श्रेष्ठ दिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418