हरगढ़ के जंगल में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
वन परिक्षेत्र सिहोरा की सरदा बीट का मामला : वन विभाग को मिले तेंदुए के फुट प्रिंट्स, जानकारी देने से कतरा रहे अधिकारी
सिहोरा
वन परिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत आने वाली सरदा बीट के हरगढ़ के जंगल में तेंदुआ देखा गया। जंगल में तेंदुए के दिखने से ग्रामीणों में दहशत के साथ भय का माहौल है। तेंदुए की मौजूदगी को और पुख्ता वन विभाग को जंगल में मिले फुटप्रिंट्स ने पुख्ता कर दिया है। जंगल मे तेंदुए की मौजूदगी से हरगढ़ सहित करीब आधा दर्जन गांव के लोग डर के साए में हैं। वन विभाग का अमला तेंदुए के फुटप्रिंट मिलने की बात तो कह रहा है, लेकिन इस मामले को लेकर जानकारी देने से अधिकारी बचते नजर आ रहे।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की सरदा बीट से हरगढ़ गांव से सटे सागौन और अन्य पेड़ों का घना जंगल है। गुरुवार की सुबह आदिवासी वर्ग के लोग जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। आदिवासियों ने जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे और दहशत में बिना लकड़ी बीने घर वापस लौट आए। यह चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।
वन विभाग तक पहुंची खबर, जंगल में मिले तेंदुए के फुटप्रिंट
जंगल में तेंदुए की चहल कदमी की खबर ग्रामीणों के माध्यम से बीट गार्ड रामचरण रजक को मिली। बीट गार्ड के साथ वन विभाग का अमला ग्रामीणों के बताए स्थान पर जंगल में पहुंचा। पैरों के निशान की जांच करने पर फुटप्रिंट तेंदुए के ही थे। अगले दिन तेंदुए का मूवमेंट औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के बंद पड़े प्लांट में मिलने की सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दी।
आधा दर्जन गांव में दहशत का माहौल
तेंदुए की दस्तक की जानकारी लगते ही हरगढ़ के जंगल से सटे सरदा, हरगढ़, घुघरा, मंगेला, देवरी, कुर्रो, मड़ई, छपरा, पहरुआ गांव में दहशत का माहौल है इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ में लगी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और अन्य लोग दहशत में हैं।
बीट गार्ड बीट से रहते हैं लापता
सूत्रों की माने तो वन विभाग की सरदा बीट में पदस्थ बीच गार्ड लापता रहते हैं। हरगढ़ गांव के पास वन विभाग की चौकी है लेकिन वहां पर बीट गार्ड कभी नहीं रहते। तेंदुए के पैरों के के निशान की जानकारी देने के लिए वे वन विभाग की चौकी तो गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
इनका कहना
वन परिक्षेत्र सिहोरा की सरदा बीट के अंतर्गत आने वाले हरगढ़ के जंगल में तेंदुए के फुटप्रिंट मिले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ बच्चों के साथ हैं। तेंदुए की खोजबीन में वन विभाग का अमला लगा है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।
जीडी पटेल, रेंजर सिहोरा
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418