Breakingnews नाचने के विवाद पर चले चाकू, युवक की हत्या
गोसलपुर थाना अंतर्गत चौधरी मोहल्ला में देर रात की वारदात, पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को लिया हिरासत में
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत चौधरी मोहल्ले में गुरुवार देर रात नाचने के दौरान धक्का लगने की बात पर विवाद इतना बड़ा की दो अपचारी (नाबालिग) किशोरों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बारात में हुई इस हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा से हासिल जानकारी के मुताबिक गोसलपुर चौधरी मोहल्ला में बाल किशन चौधरी के यहां पनागर पिपरिया से गुरुवार को बारात आई थी। रात करीब 12:30 बजे के लगभग बाराती दिलराज चौधरी पिता गोपाल चौधरी (30) नाच रहा था इसी दौरान 16 और 17 साल के दो किशोरों का धक्का दिलराज चौधरी को लग गया। धक्का लगते ही दोनों के बीच वाद विवाद होने लगा। देखते ही देखते किशोरों ने चाकू से दिलराज की गर्दन पेट और कमर पर वार कर दिया। चाकू लगते ही दिलराज जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
गर्दन की नस कटने से हो गई मौत
अचानक हुई इस वारदात से हड़कंप की स्थिति बन गई आनन-फानन में दिलराज के साथ ही उसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस सिहोरा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गर्दन की नस कटने से और अधिक खून बहने के कारण चिकित्सकों ने दिलराज को मृत घोषित कर दिया।
हत्या का मामला दर्ज, दोनों नाबालिक पुलिस हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दिलराज का पोस्टमार्टम के होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418