सिहोरा जिला के लिए सर्वदलीय समिति का हुआ गठन,पूर्व विधायक बने संयोजक
सभी पार्टी के सदस्यों ने मिलकर किया संघर्ष का ऐलान
सिहोरा
सिहोरा जिला के लक्ष्य को पाने के लिए सिहोरा के समस्त राजनैतिक और सामाजिक संगठन आगे आ गए है।रविवार को सिहोरा में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन रमन पैलेस में किया गया जिसमें सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का गठन किया गया।पूर्व सिहोरा विधायक दिलीप दुबे सर्वसम्मति से इस समिति के संयोजक बनाए गए।उनके साथ 25 सदस्यों की संयोजन समिति का गठन किया गया।
ऐसी है संयोजन समिति
गठित सर्वदलीय समिति के संयोजक पूर्व सिहोरा विधायक दिलीप दुबे बनाए गए।उनके साथ संयोजन समिति में अनुपम सराफ,शिशिर पांडे,अरुण जैन, मनेन्द्र अग्निहोत्री,सत्यप्रकाश खरे,बिहारी पटेल, अमोल चौरसिया, रविदीप सिंह,राजेश चौबे,अशोक खरे,बबीता गोंटिया,संतोष वर्मा,नंद कुमार परोहा,आनंद प्रकाश जैन,सुशील जैन,विकास दुबे,मानस तिवारी, अमित बख्शी,कृष्ण कुमार कुररिया,अनिल जैन,संतोष पांडे,नवीन शुक्ला,नरेंद्र त्रिपाठी,रामजी शुक्ला संयोजन समिति के सदस्य है।
ये हुए निर्णय
बैठक में समिति ने तीन निर्णय लिए।पहला यह कि 2003 में सिहोरा को जिला बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है सरकार सिहोरा जिला के राजपत्र का अंतिम प्रकाशन कर सिहोरा को जिला बनाए।दूसरा यह कि विधायक और सांसद से बात कर उन्हें जिला आंदोलन में साथ लिया जाए और तीसरा यह कि समिति की आगामी बैठक दीपावली के पूर्व पुनः आयोजित की जाए।
समिति में बढ़ी सदस्य संख्या
सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के गठन में भाजपा,कांग्रेस,बसपा,आम आदमी पार्टी,ब्राह्मण समाज,व्यापारी संघ,गायत्री परिवार और सामाजिक संगठनों के कुल 62 सदस्य अब तक स्थाई सदस्यता ले जिले की लड़ाई में टूट पड़े है।आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है।
किया आर पार की लड़ाई का ऐलान
बैठक के अंत में बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए समिति के विकास दुबे ने कहा कि सिहोरा जिला के लिए अगर सड़क की लड़ाई भी लड़ना पड़ी तो समिति पीछे नहीं हटेगी।
आयोजित बैठक में राजा मोर,राजेश दाहिया,आलोक पांडे,राजेश पटेल,पवन सोनी,अंकुर जैन,अमित खत्री,राजकुमार विश्वकर्मा,माधव मिश्रा,ऋषभ द्विवेदी,विजय जनवानी,आशीष व्योहार,संदीप व्योहार,पप्पू सैनी,अजय यादव,राहुल पांडे,राकेश पाठक,राजेश कुररिया,सचिन साहू सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418