अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर स्वामी विवेकानंद खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा बहोरीबंद में बन रहा नवीन खेल परिसर
सिहोरा
तहसील मुख्यालय बहोरीबंद में बन रहे नवीन स्टेडियम परिसर का स्वयं निरीक्षण करने बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे स्टेडियम पहुंचे जहा उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों , पार्टी कार्यकर्ताओं एवं युवा खिलाड़ियों से खेल परिसर संबंधती जानकारी ली और पूरे स्टेडियम का जायजा लिया । इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहोरीबंद नगर के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक जी से खेल परिसर को स्वामी विवेकानन्द खेल परिसर नाम रखने की मांग करी जिसे सहर्ष तत्परता से स्वीकार करते हुए नामकरण कर दिया गया , माननीय विधायक का कहना है स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत है और उनके मूल्यों पर चलना हमारा कर्तव्य है साथ ही उन्होंने अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की , की क्षेत्र में खेल कूद को बढ़ावा मिले इसके लिए प्रयास करते रहे । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहोरीबंद नगर मंत्री संस्कार बाजपई , लक्ष्य सोनी अनिरुद्ध तिवारी मयंक सोनी अभय तिवारी वासु गुप्ता यश गुप्ता सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418