![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250126_102624_005.gif)
![](https://weenews.in/wp-content/uploads/2025/01/GIF_20250125_223724_228.gif)
राधिका मंडल ने मनाया हल्दी कुंकुम का कार्यक्रम
सिहोरा
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राधिका मंडल की समस्त बहनों ने माता सरस्वती का पूजन वंदन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तद्उपरांत राधिका मंडल की अध्यक्ष साधना साहू द्वारा सभी बहनों को तिलक वंदन कर राधे राधे की चुनरी भेट की गई सरस्वती वन्दना ममता गुप्ता साधना साहू एव्ं सुनीता गुप्ता द्वारा गायन किया गया सभी बहनों ने हर्षोउल्लास से माता के भजन गाये तद्उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में सुधा सराओगी किरण समाधियाँ मणि गुप्ता माया सुनीता बहरे सुनीता कनकने माया शोभा सविता नौगरहिया सविता स्नेहलता साहू रीता कंचन योगीता आभा ममता चंदा सुमन सुनीता साहू आशा बिलईया साधना मधु गीता, आदि बहने उपस्थित रही
![Prashant Bajpai](https://weenews.in/wp-content/uploads/2024/10/cropped-img_20241016_0755058236106383015110122-100x100.jpg)
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418