

मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर साहित्य संवाद एवं निबंध प्रतियोगिता
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजन
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा के हिंदी विभाग द्वारा बुधवार को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण तिवारी के संयोजन में मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर विभाग द्वारा ‘मुंशी प्रेमचंद का सामाजिक चिंतन’ विषय पर ‘साहित्य संवाद एवं निबंध प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ श्रीकृष्ण तिवारी द्वारा प्रेमचंद के साहित्य की विविध विधाओं पर प्रकाश डाला। डॉ सुदेश मेहरोलिया (विभागाध्यक्ष इतिहास) द्वारा प्रेमचंद के परिवेश को विस्तार से व्याख्यायित किया। डॉ ज्ञानेश पाण्डेय ने प्रेमचंद की रचनाओं में सामाजिक चिंतन यथा, दलित विमर्श, कृषक जीवन, गरीबी और शोषण, नारी की स्थिति से संबंधित रचनाओं और उद्धरणों को छात्रों के समक्ष रखा। अनिल राजपूत ने प्रेमचंद के युगबोध को स्पष्ट किया। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा सिमी जैन, मोहिनी, खुशी मल्लाह स्नेहा जैन (स्नातक प्रथम वर्ष), शिखा पटेल(स्नातकोत्तर) इत्यादि छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बढ़ कर प्रतिभाग लिया

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418