

अतिक्रमण की चपेट में सिहोरा
सिहोरा
शहर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सिहोरा में अतिक्रमण की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है, जिससे आमजन को रोजमर्रा के कार्यों में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कों और फुटपाथों पर अवैध निर्माण और दुकानें लग जाने से यातायात बाधित हो रहा है। राहगीरों को पैदल चलने में भी कठिनाई हो रही है। वहीं, वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। विशेषकर बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण की समस्या और भी गंभीर हो चुकी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर अपने अवैध निर्माण जारी रख रहे हैं।
यह समय की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और सिहोरा को अतिक्रमण मुक्त बनाए,

मोबाइल – 9425545763