आज ग्राम पंचायत कुली में संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हीरालाल यादव समन्वयक मितानिन मस्तूरी विशिष्ट अतिथि देवेश शर्मा जनपद सदस्य अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा संविधान में हमें समानता का जो अधिकार मिला है उसका सदुपयोग करते हुए हमें मिल जुल कर रहना चाहिए ऊंच नीच की भावना को खतम करें अध्यक्षता बलराम वस्त्रकार सरपंच ग्राम पंचायत कुली ने कहा मितानिन दीदी बहुत ही सेवा भाव से कार्य कर रही है उनका सहयोग करें सही जानकारी देवें संचालन नरेन्द्र पाटनवार ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी साहु श्रीमती श्याम ठाकुर मधु साहू मितानिन दीदी सुशीला साहु इंद्राणी वस्त्रकार सुनीता यादव संतोषी साहु चंद्रमा ठाकुर उपसरपंच प्रभा ठाकुर ज्योति साहू श्रवण वस्त्रकार ब्यास ठाकुर