CG | Wed, 06 August 2025

No Ad Available

एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा लोहे का ऐंगल प्लेटफॉर्म गिरा 3मजदूर की मौत कई मजदूर घायल

06 Aug 2025 | देवेश शर्मा | 175 views
एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा लोहे का ऐंगल प्लेटफॉर्म गिरा 3मजदूर की मौत कई मजदूर घायल

NTPC सीपत में बड़ा हादसा युनिट 5 मे मरम्मत कार्य चल रहा था जिसे गोरखनाथ ठेका कंपनी द्वारा कराया जा रहा था मरम्मत के दौरान लोहे की एंगल प्लेटफॉर्म अचानक टूट कर गिर गया जिससे मौके पर काम कर रहे 60 मजदूर चपेट में आ गए पांच मजदूर के गम्भीर रूप घायल होने एवं तीन मजदूर की मौके में ही मौत होने की खबर मिली है राहत एवं बचाव के कार्य तेजगति से चल रहा है ताकि मलबे के नीचे दबे मजदूरों को निकालकर उपचार के लिए भेजा जा सके घटना की सुचना मिलते ही मजदूरों के परिवार जन सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने उपस्थित होकर सीपत बलौदा मार्ग में चक्काजाम कर दिऐ है मौके पर एस.डी.एम.तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।


एनटीपीसी सीपत की ये पहली घटना नहीं


एनटीपीसी सीपत संयंत्र की यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व कई कर्मचारी और मजदूरों से सुरक्षा के मानक मापदंड में काम नहीं लेने के कारण काम करते समय हादसे के दौरान मौत हो चुकी है।


*सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एनटीपीसी से मांगी नौकरी मुआवजा सहित घायलों का बेहतर इलाज*

हादसे की जानकारी होते ही भारतीय जनता पार्टी सीपत मंडल के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने एनटीपीसी प्रबंधन से मृतक मजदूरों के परिवारजन को नौकरी मुआवजा सहित घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मांगते हुए घायलों शारीरिक नुकसान के हिसाब से आर्थिक सहायता की मांग की।

देवेश शर्मा
देवेश शर्मा
deveshsharama894@gmail.com

Join WhatsApp