बिलासपुर | बेलतरा विधानसभा के चिल्हाटी और मस्तूरी विधानसभा के देवरीखुर्द इलाके के निवासियों को जल्द ही शुद्ध पानी की समस्या से राहत मिलने जा रही है। शासन ने 4.73 करोड़ रुपए की जल प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है, जिसके तहत इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुधारने के लिए पाइपलाइन और पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। इस योजना की मंजूरी में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की अहम भूमिका रही है।
चिल्हाटी और देवरीखुर्द दोनों क्षेत्रों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ था। इस गंभीर समस्या को देखते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने जल प्रबंधन से जुड़ी एक विस्तृत योजना तैयार की और इसे उप मुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्रमुखता से रखा और 15वें वित्त आयोग के टाइड ग्रांट के अंतर्गत इस योजना के लिए स्वीकृति प्राप्त की। इसमें देवरीखुर्द क्षेत्र को भी शामिल किया गया है, जो मस्तूरी विधानसभा का हिस्सा है, जहां पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रयास किए थे।
शासन की मंजूरी के बाद नगर निगम को इस योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अब इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने और जल आपूर्ति टंकी बनाने का काम करेगी। यह योजना आने वाले दिनों में चिल्हाटी और देवरीखुर्द के हजारों निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी, जो लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे थे।
विधायक सुशांत शुक्ला और पूर्व मंत्री डॉ. बांधी ने जल प्रबंधन के इस मुद्दे पर निरंतर काम किया, जिससे अब क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस परियोजना के जरिए बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा के विकास को नई गति मिलेगी,
मोबाइल – 9425545763